Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mom

माँ

याद आती है उन बीतें दीनो कि, जब माँ क़ि गोद हमारा आँगन थी, जब माँ क़ि बातें हमें सहलाती थी, जब माँ क़ि हसी हमें ज़माने भर कि खुशियाँ दे जाती थी, जब माँ का डाटना भी लगता था उसका प्यार, जब हमारे रूठने पर वो करती थी दुलार, माँ के हाथों में वो ख़न-खनाती चूड़ीयान, आएने पे चिपकी माँ कि वो छोटी सी बिंदियाँ, माँ के सिंदूर कि वो प्यारी सी डिबईयाँ, माँ कि पायल क़ि वो मीठी सी झंकार, माँ के प्यार से सज़ा वो घरबार, माँ क़ि ख़ुशबू से महकता हर कोना, माँ क़ि गोध में वो सर रख कर सोना, याद आती है उन बीतें दीनो की, जब माँ क़ि आह्टो से होती थी हर सुबह, और माँ क़ि लोरियों से होती थी शाम जुदा, जब घनी धूप से बचाता था माँ का आँचल, जब रहती थी वो साथ हर लम्हा, हर पल, ना जाने कहाँ खो गये वो दिन, जब एक पल ना रह पाते थे हम तेरे बिन, आज भी बहुत याद आती है तेरी माँ, तेरे सायँ के बिन, क्या बतायें है हम कितने तन्हा, काश होते हम, आज भी साथ तेरे, तेरे आँगन में खेलते बिल्कुल पहले की तरह, तेरे पहलू में सर रख कर सोते, तुझे गले लगा कर जी भर कर रोते, सुनने को तेरी प्यारी मीठी बातें तरसते है हम, तेरे सीने से लगने को आज भी त...

Maa...

Today, after years, I wore bangles. I just love the sound that they make, its so rhythmic, so beautiful, you feel as if all the bangles are dancing together in your hands:) And this dance of all the bangles make me feel beautiful... The reason is still a mystery to me. But, there is another reason why I love that sound of bangles. It brings back the memories of my childhood... How? You know, my maa always used to wear bangles 24*7 (she wears them even today) and so, the sound of her bangles used to play every time, everywhere in our home. I have been grown up listening to that sound and this sound is one of those beautiful memories of my childhood. Believe me, that sound got imbibed in every corner of our home. And this sound made me miss Maa today. It bought back the memories of old days. I wish I was with her with my head in her lap. I feel like I want to relax, I want to breathe in her arms now like a tired child for whom mother's lap is like an ocean of ecstasy, w...