याद आती है उन बीतें दीनो कि,
जब माँ क़ि गोद हमारा आँगन थी,
जब माँ क़ि बातें हमें सहलाती थी,
जब माँ क़ि हसी हमें ज़माने भर कि खुशियाँ दे जाती थी,
जब माँ का डाटना भी लगता था उसका प्यार,
जब हमारे रूठने पर वो करती थी दुलार,
माँ के हाथों में वो ख़न-खनाती चूड़ीयान,
आएने पे चिपकी माँ कि वो छोटी सी बिंदियाँ,
माँ के सिंदूर कि वो प्यारी सी डिबईयाँ,
माँ कि पायल क़ि वो मीठी सी झंकार,
माँ के प्यार से सज़ा वो घरबार,
माँ क़ि ख़ुशबू से महकता हर कोना,
माँ क़ि गोध में वो सर रख कर सोना,
याद आती है उन बीतें दीनो की,
जब माँ क़ि आह्टो से होती थी हर सुबह,
और माँ क़ि लोरियों से होती थी शाम जुदा,
जब घनी धूप से बचाता था माँ का आँचल,
जब रहती थी वो साथ हर लम्हा, हर पल,
ना जाने कहाँ खो गये वो दिन,
जब एक पल ना रह पाते थे हम तेरे बिन,
आज भी बहुत याद आती है तेरी माँ,
तेरे सायँ के बिन, क्या बतायें है हम कितने तन्हा,
काश होते हम, आज भी साथ तेरे,
तेरे आँगन में खेलते बिल्कुल पहले की तरह,
तेरे पहलू में सर रख कर सोते,
तुझे गले लगा कर जी भर कर रोते,
सुनने को तेरी प्यारी मीठी बातें तरसते है हम,
तेरे सीने से लगने को आज भी तडपते है हम,
क्यूँ है आख़िर ये दुनिया का अजीब सा दस्तूर?
जिसने कर दिया हमे तुझसे इतनी दूर,
याद आती है उन बीतें दीनो की,
जब माँ तू, बस तू ही हमारी पूरी दुनिया थी
Wrote these few lines for my mom whom I miss every day and every moment. Probably this is what, everyone feels, everyone who is staying away from home. Yes, outside world looks glamorous and nice, you even enjoy the freedom that it offers but then, from within you always miss that simple life of your home. You miss each and every part of that life, something within you craves and yearns for it every single day. And amidst all this, you miss one person the most, your Mom, who loves you unconditionally, who protects you from every storm, who guides you through every step.
If not God, she is equal to him, indeed!
true.......nothing can beat the security and comfort you feel when you hug your mom......that love is unconditional...nobody or nothing can replace that..nice post Shivani :-)
ReplyDeletebeautifully penned as usual...
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThanks Guyssss:) Glad you liked it:)
ReplyDelete